पीएसईबी ने दसवीं के नतीजों किए घोषित, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं चेक

PSEB 10th Result 2024
PSEB 10th Result 2024: कल जारी होगा पंजाब शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट

पहले तीन स्थान पर लड़कियों रही ऐसें करें चैक

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab Board Result) (पीएसईबी) ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की जिसमें शीर्ष तीन स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें:– PSEB ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, इन बच्चों ने किया टॉप | PSEB Class 10 Results 2023

फरीदकोट जिले के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री गुरसेवक सिंह ने 650 में से 650 अंक (शत प्रतिशत अंक) हासिल करके राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा नवजोत पुत्री विजय कुमार ने 650 में से 648 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल मंडाली जिला मानसा की हरमनदीप कौर पुत्री सुखविन्दर सिंह ने 650 में से 646 अंक हासिल करके राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार 2,90,796 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,81,905 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 653 विद्यार्थी अनुर्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा 6,171 विद्यार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है और 103 विद्यार्थियों का नतीजा रोका गया है। उन्होंने बताया कि लड़कियों की पास फीसद लड़कों की तुलना में 98.46 प्रतिशत रही। जबकि लडकों की पास फीसद 96.73 रहा है। शहरी क्षेत्रों में पास फीसद 96.77, ग्रामीण क्षेत्रों में 97.94 और सरकारी स्कूलों में 97.76 फीसद और गैर-सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशत 97.00 फीसद रही है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को अच्छे नतीजों के लिए बधाई दी है।

मान ने पीएसईबी नतीजों में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के दसवीं के नतीजों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाली लड़कियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मान ने ट्वीट किया, ‘पीएसईबी दसवीं का परिणाम आज घोषित..। हमारी लड़कियां फिर से जीत गई हैं.. फरीदकोट जिला पहले, दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर मनसा जिला रहा.. उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावक और अध्यापकों को भी बधाई …। उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार बच्चों को 51 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी।

गौरतलब है कि पीएसईबी के दसवीं के परिणाम (Punjab Board Result) में शुक्रवार फरीदकोट के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा गगनदीप कौर ने 650 में 650 अंक हासिल करके पहला, संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा नवजोत ने 650 में से 648 अंक प्राप्त कर दूसरा और सरकारी हाई स्कूल मंडाली मानसा की हरमनदीप कौर ने 650 में से 646 अंक हासिल करके राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।