अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में मिली प्रतिबंधित दवाएं

Kaithal
Kaithal अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में मिली प्रतिबंधित दवाएं

कैथल, सच कहूं/ कुलदीप नैन। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंदाना गेट स्थित एक अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोर से हजारों की संख्या में एमटीपी किट बरामद की हैं। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक ने कोई लाइसेंस नहीं लिया था और करीब दो साल से अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर चला रहा था। सेहत विभाग के फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और एंटी नारकोटिक कंट्रोल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की है। जांच के दौरान 5805 एमटीपी किट, 1536 प्रतिबंधित गोलियां मिलीं। ये दवाएं गर्भ गिराने के काम में प्रयोग की जाती हैं। आरोपी कहां से इन दवाओं को लाता था और कहां बेच रहा था। इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। ये पूरी तरह से प्रतिबंधित किट हैं। इनको केवल लाइसेंस वाले गायनाकोलॉजिस्ट ही रख सकते हैं।

किराए के मकान में चल रहा था अवैध दवा सलाई का धंधा

सूचना पर टीमों ने दोपहर को छापा मारा और किटों को अपने कब्जे में ले लिया। ये किट एक मकान में किराये पर कमरा लेकर बेची जा रही थीं।नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल के एएसआई बलिंद्र सिंह ने बताया कि आज उनको गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल में चंदाना गेट पर विकास नामक व्यक्ति अवैध रूप से दवाइयां सप्लाई करता है। एसआई ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में लोकल अथॉरिटी से बातचीत की। सर्च के दौरान आरोपी के पास गोलियां व एमटीपी किट बरामद की। इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

सेहत विभाग के पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया ने बताया कि सूचना पाकर उनकी टीमें मौके पर पहुंच गई। भारी मात्रा में किट बरामद हुई है। टीमें जांच में जुटी हैं। सामान को कब्जे में ले लिया गया है।