हालात-ए-प्रशासन। किसानों व आमजन के लिए के लिए मुसीबत बना बरसाती पानी, महिलाओं ने किया भट्टू-चौपटा रोड़ जाम

Water Logging Problem

(Water Logging Problem)

सच कहूँ/मनोज सोनी
भट्टूकलां। भट्टू क्षेत्र में फसलों व गलियों में जलराव की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने भट्टू-चौपटा रोड़ जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि गत शुक्रवार को आई बरसात ने लोगों के लिए अनेक मुसीबतें पैदा कर दी है। एक तरफ जहां कस्बे में पूरी तरह से बरसात के पानी से लबालब भर गया, वही नरमा, कपास, ग्वार की फसल में भी पानी 3 से 4 फुट तक भर गया। जिससे किसानों की खड़ी फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई। इस समस्या को लेकर किसान अपने अपने स्तर पर खेतों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जलभराव से गांव ठुईयां, ढाबी कला, खाबड़ा कला, किरढाण, भट्टू ,बन मंदोरी, पीली मंदोरी सूली खेड़ा, शेखूपुर आदि गांव में फसलों को भारी नुकसान होने का अंदेशा है। क्योंकि अभी तक 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी 3-3 फुट पानी खेतों में खड़ा है।

प्रशासन मौन, नरमा-कपास की फसल नष्ट होने के कगार पर

भट्टू निवासी राज कुमार सिहाग, भाल सिंह जांगड़ा, अरुण माचरा आदि लोगों ने बताया कि भट्टू गांव
में प्रताप नगर, माचरा मंडी व सड़कों व घरों में पानी अभी तक 2 से 3 फुट तक खड़ा है। प्रशासन भी बिल्कुल मोन बना हुआ है। जिसके चलते लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र के किसान रामधारी, जुटर, जगदीश, भूप सिंह हरविंदर, गाड़ सिंह आदि ने बताया कि उनके खेतों में 2 से 3 फुट तक पानी खड़ा है, जिससे उनकी नरमा कपास की फसल नष्ट होने की कगार पर है। सरकार को चाहिए कि इसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए और पानी निकासी का प्रबंध किया जाए।

किसान अपने स्तर पर पानी निकालने में जुटे

गांव मंदोरी के किसान रामस्वरूप, राम सिंह, राजेंद्र, गुलाब, आदी ने बताया कि उनके क्षेत्र में ड्रेन ओवरफ्लो हो गई ड्रेन का पानी भी खेतों में जा रहा है परंतु बिजली विभाग बिजली ना छोड़ने के कारण पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। जिससे उनकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में पानी भर गया है ड्रेन पर पंप लगाया हुआ है परंतु विभाग बिजली सप्लाई नहीं दे रहा है।

24 घंटे तक पानी निकालने का दिया आश्वासन

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बस्ती के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप की बस्ती का पानी पंप द्वारा निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा और 24 घंटे तक जब तक पानी नहीं निकल जाता तब तक पंप चालू रहेगा इसी आश्वासन पर बस्ती के लोगों ने रोड जाम को खुलवा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।