Rajasthan Budget Session 2026: जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) का बजट सत्र बुधवार से आरंभ होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष के तीखे रुख को ध्यान में रखते हुए सत्तापक्ष ने भी शाम 4:30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी, जिसमें आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। Rajasthan Assembly News
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि यह सत्र कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। वर्तमान सरकार अपना तीसरा बजट प्रस्तुत करने जा रही है। उनका कहना है कि पूर्व में प्रस्तुत दोनों बजट केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहे, बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास भी किया गया। आगामी बजट को भी विकासोन्मुखी और जनहितकारी बताया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सदन में तर्क, सुझाव और आलोचना के माध्यम से ही नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। सरकार ने विश्वास जताया है कि चर्चा स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण में होगी तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। Rajasthan Assembly News
”विपक्ष विभिन्न जनसमस्याओं को जोरदार तरीके से सदन में उठाएगा”
उधर, विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह विभिन्न जनसमस्याओं को जोरदार तरीके से सदन में उठाएगा। विपक्ष का आरोप है कि कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि वह प्रशासनिक सुदृढ़ता और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में सत्र के दौरान तीखी बहस की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश का बजट 11 फरवरी को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें आधारभूत ढांचे के विस्तार, रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री स्तर पर विभिन्न संभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों के माध्यम से सुझाव और फीडबैक लिया जा रहा है, ताकि बजट में क्षेत्रीय आवश्यकताओं को भी समुचित स्थान मिल सके। Rajasthan Assembly News















