रतिया: बेकरी में लगी आग, 30 लाख का नुकसान

Fire in the Bakery Sachkahoon

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने 1 घंटे तक नहीं उठाया फोन

  • आग बुझाने आई गाड़ियों में नहीं था पानी
  • लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर लेकर लगाया 5 घंटे तक जाम
  • एसडीम ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को निलंबित करने की सिफारिश की

रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। रतिया में देर रात्रि मेन बाजार में मथुरा बेकरी (Fire in the Bakery) के ऊपर घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने के बाद बेकरी मालिकों ने करीबन 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड कार्यालय में आग बुझाने के लिए फोन किया लेकिन किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। बाद में दर्जनों लोग फायर ब्रिगेड कार्यालय में गए तो वहां पर कर्मचारियों ने हड़ताल के चलते गाड़ी ले जाने से इंकार कर दिया जिससे गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की।

जिसके बाद कर्मचारी एक गाड़ी लेकर मेन बाजार में पहुंचे परंतु उक्त गाड़ी में पानी न होने के कारण आग को न बुझाया जा सका जब दूसरी गाड़ी आई तो उस गाड़ी का भी नीचे से पानी लीक था और ऊपर पानी का प्रेशर कम होने के कारण वह गाड़ी भी नकारा साबित हो गई। इस दौरान उपायुक्त निदेर्शों पर फतेहाबाद जाखल टोहाना से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की लापरवाही के कारण परिवार के आधा दर्जन लोगों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई।

मंगलवार सुबह परिजनों व शहर वासियों ने फायर ब्रिगेड विभाग की लापरवाही के खिलाफ रतिया फतेहाबाद रोड पर करीब 5 घंटे तक जाम लगा दिया एसडीम द्वारा कर्मचारियों को निलंबित करने लापरवाही की जांच करने और परिवार को मुआवजा दिए जाने के बाद आश्वासन के बाद दोपहर बाद जाम खोला गया। शहर वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 सप्ताह में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ निलंबित कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो शहर वासी जाम लगा देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।