लिफ्ट न देने पर पुत्र से झगड़ा, उलाहना देने गए पिता की चाकू मारकर हत्या

Murder Sachkahoon

हत्या के मामले में भी सजा काट चुका आरोपी कन्नू

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गुंडों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। काफी बार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और बीती देर रात मोहल्ला रामनिवास में अर्जुन देव गिरी के पुत्र एवं कूलर व्यापारी जोगेश गोस्वामी की पड़ोसी युवकों ने ही चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। जोगेश के भाई नवीन पर भी चाकूओं से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि जोगेश की पत्नी व पुत्र को भी पीटा गया। बात सिर्फ इतनी थी कि जोगेश के पुत्र ने आरोपी युवक को लिफ्ट नहीं दी। हत्या के बाद शहरभर में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर भी असंतुष्टि जताते हुए गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार न करने और शहर बंद करने का अल्टीमेटम दे डाला। बाद में एसपी भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सुरक्षा मुहैया करवाने और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। Murder

लिफ्ट देने से मना करने पर हुई बहस

पुलिस को दी शिकायत में रामनिवास मोहल्ला निवासी नवीन गोस्वामी ने बताया कि उसके भाई जोगेश गोस्वामी के बेटा सिद्धार्थ से पड़ोस में रहने वाले युवकों ने दो-तीन दिन पहले लिफ्ट मांगी थी और ना देने पर वे खफा थे। बीती देर रात सिद्धार्थ घर आ रहा था तो गली के मोड़ पर ही पड़ोसी गुलशन उसके भाई अरुण व पिता विनोद ने ईंट से हमला कर दिया। युवक, पर ईंट से हमला करने से गुस्सा हुए जोगेश, उसकी पत्नी, सिद्धार्थ व नवीन मोहल्ले में गए और गुलशन आदि को इस बात का उलाहना दिया। नवीन का कहना है कि इसके बाद गुलशन, अरुण, विनोद व उसकी मां ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद गुलशन भागकर घर में गया और चाकू नुमा कोई हथियार लाया और उन पर हमला शुरू कर दिया। जिससे नवीन और जोगेश चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत पड़ोसियों ने नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां जोगेश की गंभीर हालत के चलते उसे निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। Murder

एसआईटी गठित, जल्द होगी कार्रवाई: एसपी

लोगों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस पूरा प्रयास कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।