रजिस्ट्रेशन होते ही छलके आंसू

Pilibanga News

राहत कैंप में प्रभारी ने दिया दया-करुणा और संवेदना का परिचय

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पंचायत समिति परिसर में चल रहे स्थाई महंगाई (Pilibanga News) राहत शिविर में गुरुवार को शिविर प्रभारी ने दया करुणा और संवेदना का परिचय देते हुए 80 वर्षीय एक बुजुर्ग का जनाधार लेकर खुद पंजीयन करवाया।
ढाई दशक से अधिक समय से पीलीबंगा ब्लॉक में शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य (Pilibanga News) तक में सेवाएं दे चुकी राबाउमावि की प्रधानाचार्य और शिविर प्रभारी सीमा झांब ने एक बुजुर्ग को पंजीयन की लाइन में लगते हुए देखा, बिना समय गवाएं शिविर प्रभारी उनके पास पहुंची उन्हें सम्मान कुर्सी पर बैठाया और उनका जनाधार कार्ड वह आवश्यक दस्तावेज लेकर खुद ही लाइन में से नंबर आने पर उनका पंजीकरण करवाकर उन्हें लाभार्थी गारंटी कार्ड सौंपा।

आशीर्वाद देने के लिए अपने आप उठे हाथ | Pilibanga News

पंजीयन कार्ड प्राप्त करते ही बुजुर्ग का हाथ शिविर प्रभारी को आशीर्वाद देने के (Pilibanga News) लिए अपने आप उठ खड़ा हुआ और उसकी आंखों में खुशी के आंसू भी छलक पड़े। शिविर में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति भी उनकी कार्यशैली व कार्य समर्पण को देखकर गदगद हो उठा। वहीं शिविर प्रभारी ने भी वयोवृद्ध बुजुर्ग व्यक्ति के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। शिविर में दाना राम, जीतराम बारूपाल, कमलेश पंवार, नवदीप कौर, राकेश कुमार आदि नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं।

ग्राम पंचायत अयालकी में शिविर में दूसरे दिन भी योजना लाभार्थी पंजीयन करवाने वाले ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। एसडीएम संजना जोशी और बीडीओ शंकर धारीवाल ने व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाया। लगातार दौड़-धूप कर प्रत्येक पात्र परिवार का पंजीयन करवाने में उपखंड स्तरीय टीम जुटी रही। ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिंह और सरपंच गोपाल राम ने राज्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर आमजन को लाभान्वित करने, आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर गारंटी कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।