सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील

  • गोकशी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बंद रहा भादरा बाजार

  • भादरा क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बहाल

  • आज सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। भादरा पंचायत समिति के चिड़िया गांधी व गांधी बड़ी में प्रशासन ने कर्फ्यू के चौथे दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक ढील दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण घरों से बाहर निकले और अपनी जरूरत का सामान खरीदा। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में गांव में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद जांगिड़ व डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए थे। वहीं दोपहर को भादरा विधानसभा क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है।

उधर, चिड़ियागांधी व गांधीबड़ी ग्राम पंचायत में लगाई गई जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक छूट रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से शनिवार शाम को संशोधित आदेश जारी किए गए। उधर, भादरा कस्बे में शनिवार को व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे। हालांकि इसके लिए किसी भी व्यापारी संघठन ने बंद का आह्वान नहीं किया था। शुक्रवार की सायं हिन्दू संगठनों से जुडेÞ कुछ व्यापारी दुकान दुकान जाकर बंद के समर्थन के लिए इश्तहार बांट रहे थे और दुकानों पर चस्पा कर रहे थे। इस पर लिखा था कि चिड़िया गांधी गौ हत्या के विरोध में मैंने स्वेच्छा से दुकान बंद करने निर्णय लिया है। गौकशी की घटना की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। भादरा में मूर्ति चौक, अम्बेडकर चौक, गुड़मंडी, संजय चौक पर प्रतिष्ठान बंद देखे गये तो एक मात्र साहवा बस स्टैंड पर एक बाजार खुला हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।