हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home राज्य पंजाब डेंगू व जलजनि...

    डेंगू व जलजनित रोगों के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान की शुरूआत

    Patiala News
    Patiala News: स्वास्थ्य मंत्री नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।

    पटियाला में डेंगू की स्थिति की समीक्षा, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर जांच के निर्देश

    • स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागों को समन्वय के साथ रोग नियंत्रण में सहयोग देने के निर्देश
    • 104 हेल्पलाइन पर संपर्क की अपील

    पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Baljit Kaur) ने डेंगू सहित मच्छरों के काटने और गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु राज्यव्यापी अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने पटियाला शहर और आसपास के गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। Patiala News

    डॉ. बलबीर सिंह ने नगर निगम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें मेयर कुंदन गोगिया, सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली, डिप्टी मेयर जगदीप जग्गा, नगर आयुक्त परमवीर सिंह, एडीसी सिमरप्रीत कौर और नवरीत कौर सेखों, एसडीएम इसमत विजय सिंह और रिचा गोयल, सिविल सर्जन डॉ. जगपालिंदर सिंह, नगर पार्षद तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। Patiala News

    स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब के निवासियों से अपील की कि तेज बुखार, दिल का दौरा, दस्त, या साँप और कुत्ते के काटने जैसी किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में तुरंत 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि समय पर सहायता मिल सके और मरीजों की जान बचाई जा सके। स्वास्थ्य आंकड़ों की समीक्षा करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक 88 डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में केवल 9 मामले थे।

    डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों, स्थानीय सरकारों, ग्रामीण विकास, शिक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभागों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दस्त, हैजा, हेपेटाइटिस और अन्य संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।

    हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा करें अधिकारी | Patiala News

    स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को घर-घर जाकर दौरे करने, मच्छरों के प्रजनन स्थलों की सख्त निगरानी करने और लारवा को नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से लाहौरी गेट, बाजवा कॉलोनी, गोबिंद बाग, सफाबादी गेट, हरपालपुर (राजपुरा), और करतारपुर (पातड़ां) जैसे डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जांच तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, डेंगू विरोधी अभियान में नर्सिंग विद्यार्थियों और मेडिकल इंटर्न्स को शामिल करने का भी आदेश दिया।

    साँप के काटने से हुई मौतों पर जताई चिंता

    उन्होंने जिले में साँप के काटने से हुई तीन हालिया मौतों पर चिंता व्यक्त की, हालांकि साँप-विरोधी विष सीरम सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने पंजाब के सभी नागरिकों से अपील की कि साँप या कुत्ते के काटने की स्थिति में बिना देर किए अस्पताल पहुंचें। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि वे पंजाब के सभी 23 जिलों का व्यक्तिगत दौरा करेंगे और यह अभियान आज पटियाला से शुरू हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि संक्रामक रोगों के विरुद्ध राज्य की लड़ाई को मजबूत करने के लिए वार्ड और ग्राम स्वास्थ्य समितियों को पुन: सक्रिय किया जाएगा। Patiala News

    यह भी पढ़ें:– Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, लुधियाना और अमृतसर में हालात गंभीर