रिजिजू ने 8 खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअली उद्घाटन किया

Aath Khelo India


नयी दिल्ली l केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने देश भर में आठ खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीईएस) का राज्यों के खेल मंत्रियों की उपस्थिति में वर्चुअली उद्घाटन किया। इन आठ राज्यों में मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, केरल, तेलंगाना, नगालैंड, कर्नाटक और ओडिशा शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग, नगालैंड में युवा संसाधन और खेल (वाईआरएस) सलाहकार जाले नीखा, मणिपुर के खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप, मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे और तेलंगाना के खेल मंत्री डॉ. वी. श्रीनिवास गौड के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा वर्चुअल उद्घाटन में शामिल थे। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान के साथ सचिव (खेल) रवि मित्तल भी मौजूद रहे।

रिजीजू ने मंगलवार को यह उद्घाटन करते हुए कहा, “यह भारत में खेलों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और यह देश में खेल संस्कृति और उत्कृष्टता के विकास के लिए एक बहुत ही जरूरी शुरुआत है। भारत में युवा भारत सरकार और राज्य सरकारों की पहल का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी भारतीयों के लिए खेल-कूद जीवन की एक शैली बनना होगा और भारत सरकार सभी के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाना चाहती है। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों के अतिरिक्त खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को शुरू किया जा रहा है।”

खेल मंत्री ने दोहराया कि उनका भारत को लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में शीर्ष 10 में देखने का सपना है। रिजीजू कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ मिलकर काम करना होगा और हम सभी जरूरी आर्थिक मदद देंगे l

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।