Sa vs Ind 1st T20I: विदेशी धरती पर इस भारतीय बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Sa vs Ind 1st T20I
Sa vs Ind 1st T20I: विदेशी धरती पर इस भारतीय बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Sa vs Ind 1st T20I: डरबन (एजेंसी)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच के 15वें ओवर में शतक बनाकर लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। सैमसन ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरूआत की। संजू सैमसन ने अफ्रीका टीम के खिलाफ टी-20 मैच पहली बार शतक बनाया। संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदों तथा शतक 47 गेंदों पर पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान संजू ने नौ छक्के और सात चौके भी लगाए।द इस कारनामे के साथ ही वह टी-20 के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बल्लेबाज बन गये है। उन्होंने आज के मैच में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना पहला शतक 12 अक्टूबर 2024 को बंगालादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाया था।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया | Sa vs Ind 1st T20I

संजू सैमसन (107)और तिलक वर्मा (33) रनों की शानदार पारियों के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 44 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। कप्तान एडन मारक्रम (8) को अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर अपना शिकार बनाया। चौथे ओवर में आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स (11) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। रायन रिकलटन (21) को वरूण चक्रवर्ती ने आउट किया। इसके बाद चक्रवती ने 12वें ओवर में हाइनरिक क्लासन (25) और इसी ओवर में डेविड मिलर (18) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। 13वें ओवर में रवि बिश्नोई ने पैट्रिक क्रूगर (एक) का शिकार किया। इसी ओवर में बिश्नोई ने ऐंडिले सिमेलाने (6) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाजों लगातार दो ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट झटकर मैच अपने शिकंजे में ले लिया है। 15वें ओवर में बिश्नोई ने मार्को यानसन (12) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दिया। सूर्यकुमार यादव ने गेराल्ड कोएत्जी (23) को रनआउट किया। 18वें ओवर में पांचवीं गेंद पर आवेश खान ने केशव महाराज (5) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का 141 के स्कोर पर अंत कर दिया।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई तीन-तीन विकेट लिये। आवेश खान को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही में अभिषेक शर्मा (सात) का विकेट गवां दिया। अभिषेक को गेराल्ड कोएत्जी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 66 रन जोड़े। नौवें ओवर में पैट्रिक क्रूगर ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुये (21) रन बनाये।

इसके बाद तिलक वर्मा ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट लिये 77 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में तिलक वर्मा आउट हुये। उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (33) रन बनाये। संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के लगाते हुये (107) रनों की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में एन पीटर ने आउट किया। इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। हार्दिक पंड्या दो रन बनाकर आउट हुये। रिंकू सिंह (11) और अक्षर पटेल (सात) रन बनाकर आउट हुये। 20वें ओवर में यानसन ने अर्शदीप सिंह (चार) को बोल्ड आउट किया लेकिन यह गेंद नो बाल थी। मैच की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई (एक) रनआउट हुये। अर्शदीप सिंह पांच रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने तीन विकेट लिये। मार्को यानसन, केशव महाराज, एन पीटर और पैट्रिक क्रूग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here