Saadi nit di diwali…. भजन 1 करोड़ व्यूज के साथ रिकाॅर्ड दर रिकाॅर्ड बनाता हुआ…

Saadi nit di diwali song

चंडीगढ़ ।  क्या बात है… पूज्य गुरू जी आप ने ’’साडी नित दिवाली’’ भजन क्या गाया, यूटयूब पर धमाल मच गई है… भजन की दीवानगी की बानगी ये है कि यह 1 करोड़ व्यूज पार कर चुका है और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं। क्या भारत, क्या आस्ट्रेलिया, क्या न्यूजीलैंड, विश्व के कोने-कोने में डेरा प्रेमियों ने पूज्य गुरू जी द्वारा दिवाली के अवसर पर दिए गए इस भजन रूपी तोहफे का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं… (Saadi nit di diwali song)

देखिए कितनी शानदार बात है कि एक रूहानी, सूफी भजन भी करोड़ों के व्यूज इतनी जल्दी ले सकता है, यह पूज्य गुरू जी की रहमत का ही कमाल है क्योंकि आम दुनियादारी के हिसाब से जो गाने, जिन्हे हुड़दंग कहा जा सकता है या केवल नाॅयस पाॅल्यूशन कहा जा सकता है जिसमें कोई नैतिक बात नहीं होती, केवल फूहड़ता और हथियारों का सहारा लेकर गाए जाते हैं, वे वायरल होते देखे हैं लेकिन कलियुग के इस भयानक दौर में सतयुग की निशानी है ये भजन साडी नित दिवाली.. जो अपनी सकारात्मकता की छठा बिखेरता हुआ हर सुनने वाले को न केवल आत्मिक सुकून दे रहा है बल्कि बुराइयों से दूर करने की प्रेरणा भी दे रहा है…सो ये कारवां अभी यहीं नहीं रुकने वाला, क्योंकि इसके पीछे पूज्य गुरू जी की रूहानी और सूफी प्रेरणा है और ये प्रेरणा जन जन तक पहुंचेगी… तो अभी एक करोड़ व्यूज की खुशी मनाइए और साथ ही देखते रहिए कि भारत देश का एक भजन कैसे पूरी दुनिया में सकारात्मकता और दिवाली जैसे पवित्र त्यौहार के सही मायने पूरी दुनिया में और ज्यादा फैलाएगा। साथ ही यदि आपने अभी तक यह भजन नहीं सुना तो अभी जाइए सेंट एमएसजी के यूट्यूब चैनल पर यह भजन सुनें और शेयर जरूर करें…

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस भजन पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आई। आपको बता दें कि इस भजन को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध करने के साथ-साथ वीडियो निर्माण भी करवाया है।

Gujarat

पूज्य गुरु जी के भजन पर नन्हें बच्चे नाचते हुए।

Tamilnadu

पूज्य गुरु जी के भजन पर नाचते हुए बच्चे 

Telangana

West Bengal

पूज्य गुरु जी के भजन पर नाचते हुए

Odisha

पूज्य गुरु जी के भजन पर नन्हें बच्चे नाचते हुए।

Jammu and Kashmir 

फिल्मों में भी धर्म के प्रति गलत नजरिया दिखाया जाता है: पूज्य गुरु जी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।