Maharashtra: साध-संगत ने Saint Dr. MSG को समर्पित किया भाई दूज का पवित्र त्यौहार

nagpr

नागपुर (महाराष्ट्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बीते बुधवार को यूट्यूब के माध्यम से भाई दूज के पवित्र त्यौहार की बधाई देते हुए भाई-बहन के रिश्ते को स्वस्थ बनाए रखने व बेटियों को सबला बनाने जैसे स्पेशल वचन किए। वहीं देश विदेशों में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरुजी को एक गुरु व पिता के अलावा हर पवित्र रूप में देखते हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाली बहन अर्चना कलमकर इन्सां, खुशी कलमकर इन्सां व खुशाली कलमकर इन्सां ने पूज्य गुरुजी को भईया दूज की बधाई देते हुए उन्हें अपना भाई दूज का त्यौहार समर्पित किया।

Bhai Dooj पर पूज्य गुरु जी के स्पेशल वचन

msg

 

 पूज्य गुरु जी बुधवार को यूटयूब चैनल पर लाइव रूहानी मजलिस के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए। पूज्य गुरु जी ने भईया दूज की साध-संगत को बधाई दी। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज भईयां दूज कह लो, भाई दूज कह लो, जो भी त्यौहार है, सबकी मुबारकबाद। बधाई तो हमने सुबह-सुबह जब घुम के हटे थे तो आपको बता दी थी, और उसके बाद आज फिर से आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं, बधाई देते हैं। और ये ही बहन भाई का रिश्ता, एक स्वस्थ रिश्ता होना चाहिए। हमारी जो संस्कृतिक है, उसके अकोरडिंग, भाई बहन की रक्षा के लिए, वो रक्षाबंधन का त्यौहार भी आता है, तो इसलिए, लेकिन आजकल हम कहते हैं कि हमारी बेटियां भी कम नहीं वो भाई की भी रक्षा कर सकती है, दोनों एक दूसरे के लिए एक स्वस्थ रिश्ता रखते हुए, सिर्फ रक्षा ही नहीं करनी, बल्कि एक दूसरे को उत्साहित करें। अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित करें। आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करें, घर में खुशियां लाने के लिए, सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।