मेडिकल कॉलेज के मसले पर फिर गरमाई संगरूर की राजनीति

AAP

कॉलेज न बनाने के चलते विपक्ष के निशाने पर आई ‘आप’ सरकार

  • आप नेताओं का दावा, हर हालत में बनेगा कॉलेज

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) संगरूर में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा गर्मा गया है। पहले कांग्रेस सरकार और अब आम आदमी पार्टी की सरकार में सुर्खियों में रहने वाले इस मसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस द्वारा ‘आप’ सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस मसले पर चारों तरफ से घिरी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा यह मेडिकल कॉलेज हर कीमत पर मस्तूआना साहब की धरती पर ही बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– चोरों को मोबाईल का लॉक खुलवाना पड़ा ‘महंगा’

जानकारी के अनुसार संगरूर में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज संबंधी अगस्त 2022 में सीएम भगवंत मान ने मस्तूआना साहब की धरती पर नींव पत्थर रखा था। इस मौके हुए समारोह में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े उच्च अधिकारी शामिल हुए थे। समारोह में शामिल हुए सीएम ने दावा किया था कि 25 एकड़ के रकबे में यह मेडिकल कॉलज बनेगा, जिसका नाम संत अतर सिंह स्टेट इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल सांईस रखा। सीएम ने दावा किया था कि लगभग 345 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में 220 से 360 तक बैड होेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मेडिकल जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा और समूह मालवा के लोगों को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि धान के सीजन समय जिला संगरूर के प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज की जगह पर आरजी अनाज मंडी बना दी थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब भी इस मसले पर विभिन्न पार्टियों द्वारा ‘आप’ सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। गतदिवस शिरोमणी अकाली दल के नेताओंने तो इसके खिलाफ प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इससे पहले भाजपा ने इस मसले पर सरकार का ध्यान दिलाया था।

सरकार ने महज ड्रामेबाजी की : रणदीप दयोल

भारतीय जनता पार्टी जिला संगरूर के प्रधान रणदीप सिंह दयोल ने कहा कि संगरूर के लोगों को मेडिकल कॉलेज के नाम पर पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी ने भरमाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बने को इतना समय बीत जाने के बाद भी इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि इसकी जगह को अनाज मंडी के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम जोकि इस जिले से संबंधित है, उनको इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

इस मसले पर ‘आप’ ने सिर्फ राजनीती की : हरपाल सोनूं

कांग्रेस कमेटी के ओबीसी सैल के सीनियर नेता हरपाल सोनू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस मसले पर सिर्फ राजनीती की है। उन्होंने कहा कि संगरूर में मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर कांग्रेस पार्टी के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला के नेतृत्व में घाबदां के पास रखा था, जिसे गौशाला द्वारा जमीन भी दी गई लेकिन सरकार के बदलने के बाद महज राजनीति करने के लिए इसकी जगह यहां से थों तबदील कर कहीं और कर दी गई। सरकार को गंभीरता से इस तरफ देखना चाहिए।

हर हाल में मस्तूआना साहब में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज : चन्नी

आम आदमी पार्टी के ब्लॉक संगरूर के प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मस्तूआना साहिब में ही मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। विपक्ष जानबूझ कर इस मसले को उछाल रहा है। उन्होंने कहा कि न तो अकाली सरकार और न ही कांग्रेस सरकार ने इस मसले की तरफ कोई ध्यान दिया लेकिन ‘आप’ सरकार बनने के बाद इस सबंधी जो फैसला लिया गया है, उसे हर हालत में पूरा किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए अकाली दल सरकार के साथ : गोल्डी

शिरोमणी अकाली दल द्वारा हल्का इंचार्ज विनरजीत सिंह गोलडी के नेतृत्व में प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया। इसमें अकाली नेताओं ने कहा कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए हम पार्टी तौर पर सरकार को हर संभव सहयोग का वायदा करते हैं। बशर्ते शिरोमणी कमेटी के हक बरकरार रहें। अकाली नेताओं ने कहा कि अगर शिरोमणी कमेटी को अपने तौर पर मेडिकल कॉलेज बनाना पड़ा तो लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते वह पीछे नहीं हटेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।