भर्ती कैलेंडर और आयु सीमा में छूट के वायदे पूरे न होने पर बेरोजगारों का विरोध
- मांगों का हल न होने पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वे पुन: मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने का ऐलान
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार शर्मा)। Sangrur News: बेरोजगार संयुक्त मोर्चा ने स्थानीय वेरका मिल्क प्लांट से मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी तक मार्च किया। जैसे ही बेरोजगार मुख्यमंत्री की कोठी के बाहर पहुंचे, डीएसपी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान बेरोजगारों और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। मोर्चा के नेता सुखविंदर ने कहा कि पंजाब सरकार भर्ती कैलेंडर लागू करने और आयु सीमा में छूट देने के वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन लगभग साढ़े तीन वर्षों में एनटीटी, ईटीटी, मास्टर कैडर, लेक्चरार और सहायक प्रोफेसर की एक भी पोस्ट जारी नहीं की गई।
स्वास्थ्य विभाग में कुछ मामूली पद जरूर निकाले गए, लेकिन आयु सीमा में छूट का वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती की जाए तथा लेक्चरार और मास्टर कैडर की सभी रिक्तियों का विज्ञापन आयु सीमा में छूट देकर जारी किया जाए। प्रशासन ने बेरोजगारों को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक का आश्वासन देकर शांत करने की कोशिश की। हालांकि बेरोजगारों ने घोषणा की कि यदि 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री और 15 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री के साथ होने वाली बैठकें रद्द हुईं या उनमें समाधान नहीं निकला, तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वे पुन: मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेंगे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Haryana Jobs News: हरियाणा में जल्द दी जाएंगी युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियां- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी















