रिश्वत केस में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एसएचओ दबोचा

Firozpur News
रिश्वत केस में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एसएचओ दबोचा

तीसरी किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेता थानेदार रंगे हाथों काबू

फिरोजपुर (सच कहँ/सतपाल थिंद)। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को जिला मोगा के थाना धर्मकोट  में तैनात एसएचओ (SHO) गुरविन्दर सिंह भुल्लर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस निरीक्षक को शिकायतकर्ता सुखविन्दर सिंह निवासी गाँव नूरपुर हकीम (ढाणी मलूक सिंह), तहसील धर्मकोट द्वारा दर्ज करवाई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। Firozpur News

उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने फिरोजपुर स्थित सतर्कता ब्यूरो रेंज के दफ़्तर में पहुँच कर बयान दर्ज करवाए और दोष लगाया है कि उसके चोरी हुए ट्रक-ट्राले का पता लगाने के लिए वह पहले थाना कोट इसे खान, मोगा जिला में गया और उपरोक्त एसएचओ को मिला जिसने इस सम्बन्ध में मदद करने के लिए एक लाख रुपए की माँग की, आखिरकार सौदा 80,000 रुपए में तय हो गया। इसके बाद उक्त थानेदार ने शिकायतकर्ता से पेशगी किश्त के तौर पर 50,000 रुपए ले लिए परन्तु शिकायतकर्ता ने उसे कहा कि वह ट्रक-ट्राले का सुराग पता लगने के बाद ही बाकी रहती रकम देगा। Firozpur News

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह अपने ट्राले के बारे पता लगाने के लिए दोबारा थाना कोट इसे खान पहुँचा तो पता लगा कि उक्त थानेदार का तबादला बतौर एसएचओ धर्मकोट हो गया है। फिर वह उसे नई तैनाती वाले थाने में मिला जहाँ उक्त थानेदार ने रिश्वत की बकाया रकम देने के बाद ही गुजरात से उसकी गाड़ी बरामद करने की बात की। इसके बाद थाने में ही एसएचओ ने शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 20,000 रुपए ले लिए और बकाया रकम तुरंत अदा करने की हिदायत की।

इस भ्रष्टाचार के आगे न झुकने के कारण शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो रेंज के दफ़्तर के पास जाने शिकायत करने का फैसला किया। इसके बाद जब उक्त थाना प्रभारी 10,000 रुपए की बकाया रकम की माँग रहा था तो शिकायतकर्ता ने बातचीत रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर सतर्कता ब्यूरो दफ़्तर को सौंप दी। इसके बाद सतर्कता ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके नतीजे के तौर पर थानेदार गुरविन्दर सिंह भुल्लर को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी उक्त पुलिस मुलाजिम के खिलाफ थाना सतर्कता ब्यूरो रेंज फिरोजपुर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया है। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– शातिर चोर चकमा देकर चुरा ले गए 3 लाख 10 हजार रुपए