भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबीयो में गिना जाता था अंकुश परोचा को | Narwana News
नरवाना/धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Dhamtan Sahib News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को बड़े झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में नरवाना से भी एक नाम जुड़ गया है। राष्ट्रीय मज़दूर किसान मंच व कांग्रेस नेता रहे अंकुश परोचा रेवर ने आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। अंकुश परोचा और उनके पिता राजेंद्र परोचा ने आज प्रेस कान्फ्रेस बुलाकर इस बात की पुष्टि की। सच कहूं संवाददाता ने शुक्रवार सुबह ही ये जानकारी दे दी थी कि आज नरवाना में कांग्रेस को झटका लग सकता है और दोपहर बाद इस खबर पर मुहर भी लग गई। Narwana News
परोचा का नाम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबीयो में गिना जाता था। दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में भी वे शामिल रहते थे। पिछले लगभग दो तीन साल से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए थे और पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे थे। परोचा किसान आंदोलन के दौरान भी काफी सक्रिय रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोलते हुए अंकुश परोचा ने कहा कि आज मैं मेरी पूरी टीम की सहमति से कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहा हूं। कांग्रेस पार्टी की बढ़ती गुटबाजी के कारण ये फैसला लिया है। शीर्ष नेतृत्व की जब कोई मीटिंग होती है तो उसमे एक दूसरे की बात को नही सुना जाता ये देखकर मेरे दिल को बहुत ठेस लगी है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सेवा की भावना से राजनीति में कदम रखा था लेकिन आज की गुटबाजी देखकर मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ रहा हु। Narwana News
उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी में भी हम जायेगे पूरी ईमानदारी के साथ एक सच्चे सिपाही की तरह काम करेगे। कांग्रेस में रहते हुए मैंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया लेकिन मुझे वो तव्वजो नही मिली जिसका मैं हकदार था।
नई पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर अंकुश परोचा ने कहा कि जैसे पिछले चार साल से मैं समाजसेवा कर रहा हूं, उसको आगे बढ़ाते रहेंगे। आगे किस पार्टी में जाना है ये पूरी टीम और मेरे साथी निर्णय लेंगे और जब भी लेंगे तो सबको बता दिया जायेगा। Narwana News
यह भी पढ़ें:– अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार















