मुख्यमंत्री ने दी राजस्थान दिवस पर शुभकामनाएं

Bhajan Lal Sharma

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस (30 मार्च) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान के पर्यटन, लोक कला, संस्कृति एवं समृद्ध विरासत की विश्वभर में पहचान है। प्रदेश के गौरवशाली इतिहास में शौर्य और वीरता की गाथाएं रची-बसी हैं। यहां की माटी के कण-कण में देशभक्ति और स्वाभिमान समाहित है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे आपसी सद्भाव व भाईचारे को मजबूत बनाने के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं समृद्ध परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें। Bhajan Lal Sharma

1996 Drug-Planting Case : इस आईपीएस अधिकारी को अब जेल में गुजारने पड़ेंगे 20 साल