Congress: ‘कर आतंकवाद’ से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

Congress
Congress: बैंक खाते सील करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Congress: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कर आतंकवाद’ से लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके विरुद्ध न्यायपालिका में अपील की जाएगी और सड़क पर संघर्ष होगा। पार्टी के कोषाष्यक्ष अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का प्रयोग करके विपक्षी पार्टियों को लगातार कमजोर कर रही है। आयकर विभाग समेत कई अन्य संस्थाओं का प्रयोग करके विपक्षी दलों और उनके नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग 25 से 30 वर्ष पुराने मामलों में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कार्रवाई कर रहा है जो चयनित दलों के खिलाफ हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में भाजपा और उसके नेताओं के विरूद्ध आयकर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही नोटिस अन्य विपक्षी दलों को भी आये हैं और जल्दी ही उन दलों से बातचीत करके साझा रणनीति तय की जाएगी।

माकन ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के विरूद्ध कांग्रेस उच्चतम न्यायालय तक जाएगी और सड़क पर संघर्ष करेगी। आयकर विभाग की ये कार्रवाई गैर कानूनी है और न्यायालय इसे रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि लेकिन उस समय तक लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य कांग्रेस को आर्थिक रुप से पंगु बनाना है जिससे वह लोकसभा चुनाव प्रभावी रुप से नहीं लड़ सके। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने पहले कांग्रेस से 135 करोड़ रुपए की मांग की और बैंक खातों पर रोक लगा दी और अब विभिन्न मामलों का हवाला देते हुए 1823 करोड़ रुपए की मांग की गयी है।

उन्होंने कहा कि इस राशि का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव व्यय 800 करोड़ रुपए रहा था। उन्होंने कहा कि आयकर की जिन धाराओं में कांग्रेस को नोटिस भेजे जा रहे हैं और मांग की जा रही है, उन्हीं धारा में भाजपा पर 4620 करोड़ की मांग बनती है। इसकी वसूली के लिए बहुत जल्दी उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की जाएगी। Congress

यह भी पढ़ें:– स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखें कायम : चुनाव पर्यवेक्षक