Haryana News: हरियाणा में फिलहाल बंद नहीं होंगे पेट्रोल पम्प

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में फिलहाल बंद नहीं होंगे पेट्रोल पम्प, इतने दिनों के लिए टली

Haryana Petrol Pump Strike:चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में फिलहाल 30 व 31 मार्च को प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन टाल दिया है। हरियाणा में पेट्रोल पंप के आॅपरेटरों द्वारा की जा रही हड़ताल 15 अगस्त तक के लिए स्थगित हो गई है। Haryana News

Mukhtar Ansari: जानें, मुख्तार अंसारी कैसे बना जुर्म और राजनीति की दुनिया का माहिर खिलाड़ी?

क्या है मामला | Haryana News

जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप डीलरो में कमीशन में बढ़ोत्तरी न होने से गहरा रोष है। कमीशन में बढोत्तरी के लिए पेट्रोल पंप डीलरो ने कई बार सरकारी एजेंसियों से बातचीत का दौर चलाया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। जिस कारण अब पेट्रोल पंप बंद करने का फैसला लिया है। वहीं इस फैसले से आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार प्रभावित हो सकता है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबार भी प्रभावित होंगे।

फिलहाल दो रुपये से तीन रुपये दिया जा रहा है कमीशन | Haryana News

वहीं पेट्रोल पम्प डीलरो का कहना है कि एक अर्से से सभी पेट्रोल पम्प डीलर्स सरकारी एजेंसियों से तेल कमीशन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल करीब 65 रुपये था, तब से 2 रुपये प्रति लीटर डीजल व 3 रुपये पेट्रोल पर कमीशन दिया जा रहा है। वहीं इस समय तेल करीब 100 रुपये के आसपास है पर कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो ये हड़ताल और भी बढ़ सकती है।