कश्मीर में हिमपात, लद्दाख जाने वाली सड़क बंद

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाके में मंगलवार को हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। इसे कारण लद्दाख में जोजिला दर्रे को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग झ्रगुमरी (एसएसजी) मार्ग बंद हो गया। मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात होने की चेतावनी जारी की है। दक्षिण कश्मीर में पहलगाम और पीर पंजाल रेंज के ऊपरी इलाकों में रात भर हल्की हिमपात हुई। एक स्वतंत्र मौसम वेधशाला फैजान आरिफ ने यूनीवार्ता को बताया कि कारगिल के द्रास और ऊंचे इलाकों में भी मंगलवार को बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के जोजिला, गुमरी और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से ही हिमपात हो रही है। विभाग ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर कई इंच बर्फ जमा हो गई है। कश्मीर में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां मंगलवार को पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं, श्रीनगर में मंगलवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और बारिश हुई।यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।