पहाड़ों पर हिमपात, ठंड ने दी दस्तक

mountains

स्माग से राहत प्रदान की वहीं किसानों का मंडियों में पड़ा धान भीग गया

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पहाड़ों पर हिमपात तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कुछ स्थानों (mountains)  पर बारिश हुई जिससे न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई । बारिश ने एक तरफ आसमान में छाए स्माग से राहत प्रदान की वहीं किसानों का मंडियों में पड़ा धान भीग गया। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में बारिश की संभावना है । चंडीगढ़ में आज शाम गरज के साथ तेज बौछारें पड़ीं जिससे ठंड ने पांव पसार लिए। पिछले चौबीस घंटों में चंडीगढ़ में पांच मिमी , अंबाला एक मिमी , नारनौल पांच मिमी ,रोहतक ,भिवानी,जींद सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

पंजाब के अमृतसर में सर्वाधिक 44 मिमी, पटियाला एक मिमी , आदमपुुर एक मिमी सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन का पहला हिमपात हुआ और कल्पा में 18 मिमी ,कांगडा 12 मिमी , मंडी 15 मिमी , भुंतर 21 मिमी , मनाली 28 मिमी ,धर्मशाला 12 मिमी , सुंदरनगर 10 मिमी सहित कई स्थानों पर बारिश हुई ।

श्रीनगर में 58 मिमी और जम्मू 29 मिमी तक वर्षा और हिमपात हुआ जिससे ठंड ने जोर पकड़ लिया। बारिश के कारण क्षेत्र में पारा 14 डिग्री से 16 डिग्री तक रह गया तथा हिमाचल में शून्य से कम एक डिग्री से 14 डिग्री के बीच रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।