अमृत कलश यात्रा के तहत खण्ड के 47 गांवों से एकत्रित की गई मिट्टी : बीडीपीओ दीपिका शर्मा

Kharkhoda News
अमृत कलश यात्रा के तहत खण्ड के 47 गांवों से एकत्रित की गई मिट्टी बीडीपीओ दीपिका शर्मा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के समापन पर जिला में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी स्तर पर अमृत कलश यात्राएं निकाली जा रही है, जिनमें प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्रित की जा रही है। ताकि जिला के हर घर से मिट्टी एकत्रित कर इस मिट्टी का उपयोग देश की राजधानी के कत्र्तव्य पथ पर देश के अमर शहीदों के याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में हो सके। इसी कड़ी में सोमवार को खरखौदा स्थित जागृति स्थल पर खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी गांवों से अमृत कलश एकत्रित किए गए। Kharkhoda News

इस दौरान बीडीपीओ दीपिका शर्मा ने कहा कि खरखौदा खण्ड के सभी 47 गांवों में देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को याद करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली गई, जिनमें ग्रामीणों ने बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस ‘अमृत कलश यात्रा’ ने हर व्यक्ति में देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य किया। Kharkhoda News

बीडीपीओ ने कहा कि अमृत कलश यात्रा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ निकाली गई। उन्होंने कहा कि शहीद देश की आन, बान और शान हैं। शहीदों की बदौलत हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हरियाणा के वीरों ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया है। इतना ही नहीं आज औसतन सेना का हर दसवां जवान हरियाणा की भूमि से संबंध रखता है।

कार्यक्रम के दौरान बीडीपीओ ने स्वतंत्रता सेनारियों को सम्मनित करते हुए कहा कि यहीं वो क्रांतिकारी है, जिनकी बदौलत आज हम इनती खुशी और भाईचारे के साथ आजाद भारत में मिलजुलकर रह रहे हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों को पंच प्रण और स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाई गई। उपस्थित सभी लोगों व बच्चों ने संकल्प लिया कि हम अपने देश के विकास के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करेंगे और अपने घर और देश को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य झरोठ राजकीय स्कूल के पीटीआई राजेश ने किया। Kharkhoda News

इस अवसर पर कल्पना चावला विद्यापीठ स्कूल की छात्राओं ने देशा में देश रे भारत, भारत में हरियाणा तथा एमडीएस स्कूल पीपली के छात्रों ने हर घर तिंरगा देशभक्ति सांग पर ऐसी मन-मोहक व ऊर्जावान प्रस्तुति दी कि जागृति स्थल देश भक्ति के रंग में रंग गया। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, नेहरू यवुा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया, राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल मटिण्डू से नर सिंह दहिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यकारी अधिकारी दिलबाग दहिया, नवीन, देवेन्द्र, राजेन्द्र सहित जिला नेहरू युवा केन्द्र के युवा तथा स्कूली बच्चे व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– लाइब्रेरी स्मार्ट क्लास कंप्यूटर एवं सिलाई का लोकार्पण