अब पेट्रोल, डीजल को जाओ भूल, आ गई सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी

मुम्बई (एजेंसी)। अगर आप गाड़ी चलाने के शौकिन है तो यह खबर आपके लिए है। आज के दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोत्तरी हो चुकी है कि आम लोग दूसरे विकल्प के लिए सोच रहे हैं। जर्मन स्टार्ट-अप सोनो मोटर्स ने हाल ही में सोलर पावर से बैटरी को चार्ज करने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी ‘द सायन’ के फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन को पेश किया है। इसका प्रोडेक्शन 2023 में शुरू होगा। जर्मन स्टार्ट-अप सोनो मोटर्स कंपनी का प्लान सात वर्ष में 2.5 लाख गाड़ियों को बनाने का है।

कंपनी को प्री-बुकिंग मिली

कंपनी को द सायन के लिए पहले ही 19 हजार प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। अगर सब चीजें ठीक रहती है तो यह गाड़ी टेस्ला और फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ती होगी।

क्या है इसकी कीमत

कंपनी ने अपनी गाड़ी की कीमत उजागर नहीं की है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 25 हजार डॉलर होने की उम्मीद है।

इस गाड़ी में 5 दरवाजे हैं

आपको बता दें कि इस गाड़ी में पांच दरवाजे है जिसमें 456 सौलर पैनल लगे हैं। जिससे यह गाड़ी एक हफ्ते में लगभग 112 किलोमीटर ज्यादा चल सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में लगी बैटरी एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here