जालंधर। पंजाब के जालंधर के सतनाम नगर रामामंडी में गोली चलने से एक बाउंसर की मौत हो गई। फायरिंग की यह घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई है। फायरिंग टैक्सी यूनियन के प्रधान ने की और गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। पड़ोसियों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी के बाद शराब के नशे में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह औलख ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गोराया से अपने दोस्त से मिलने आए एक बाउंसर की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
Lawrence Bishnoi's close alliance bouncer Sonu shot dead, watch video #lawrence #LawrenceBishnoi #BouncerSonushotdead #Jalandhar #Punjab #watchvideo #truescoop #truescoopnews pic.twitter.com/bQT69qbKul
— True Scoop (@TrueScoopNews) November 29, 2022
घायल महिला अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल महिला को निजी अस्पताल आॅक्सफोर्ड अस्तपाल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार घायल महिला का नाम कुलजीत कौर है। आपको बता दें कि पंजाब में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। कानून नाम की कोई चीज नहीं रही। इससे पहले अमृतसर में अकाली नेता को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।