सोनू रही प्रदेश भर में अव्वल, डॉक्टर बनने का सपना

Bhiwani News
सोनू ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर प्रदेश  में पहला स्थान प्राप्त किया है।

पढ़ाई के साथ सीकर के कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी जारी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिले के गाँव संडवा निवासी किसान की बेटी व एनजेएम हाई स्कूल की छात्रा सोनू ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर प्रदेश  (Haryana) में पहला स्थान पाया है। अब सोनू पढ़ाई के साथ साथ-साथ सीकर के कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही है। सोनू की इस उपलब्धि पर ग्रामीण व उसके माता-पिता बेहद खुश हैं। छात्रा सोनू के पिता पवन कुमार ने बताया कि वह खेती बाड़ी करते हैं व उनकी पत्नी गृहिणी है। तीन लड़कियां व एक लड़का है। बेटी सोनू सबसे बड़ी है, जो बुशान स्थित एनजेएम हाई स्कूल में पढ़ती रही है। अब सोनू पढ़ाई के साथ सीकर के कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही है। पवन ने बताया कि सोनू पढ़ाई में बहुत ही होशियार है।

यह भी पढ़ें:– उच्च रक्तचाप से हो सकती है विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएँ: डॉ. जातिंदर

पवन ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ने के लिए 24 घंटों में से 20 घण्टे मेहनत करती थी। कही भी उसने पढ़ाई के लिए ट्यूशन नहीं लगवा रखा था। स्कूल (School) में जो कार्य करवाया जाता है उसे ही वह अच्छे तरीके से समझ कर करती थी। पवन कुमार ने बताया कि सोनू अब नीट की तैयारी कर रही है। सोनू का डाक्टर बनने का सपना है, जिसे वह कड़ी मेहनत कर पूरा करेगी। पिता पवन ने बताया कि उसका कहना है कि वह डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती है।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में अव्वल रही गांव संडवा की छात्रा सोनू का मानना है कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती। मेहनत करेंगे तो इसके नतीजे अवश्य ही सकारात्मक होंगे और कामयाब होंगे। अपनी उपलब्धि पर उन्होंने बताया कि इसके के लिए अपने माता -पिता और एनजेएम स्कूल बुशान के अध्यापकों का शुक्रिया अदा करते हैं। अध्यापकों द्वारा कड़ी मेहनत करवाई गई, वहीं माता-पिता का बहुत सहयोग रहा। स्कूल से घर आने के बाद पढ़ाई के सिवाय उनके पास और कोई कार्य नहीं था। उन्होंने बताया कि अध्यापक (Teacher) स्कूल में काम करवाते थे और पीछे के कार्य का वह रिवीजन करती रहती थी। सोनू ने कहा कि घरवालों का और मेरा स्वयं का डॉक्टर बनने का सपना रहा है। डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। इस समय सोनू सीकर में रीट की तैयारी कर रही हैं।