स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यात्रियों के साथ राॅकेट का सफल प्रक्षेपण कर रचा इतिहास: ट्रम्प

SpaceX created history by successfully launching rockets with astronauts Trump
वाशिंगटन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि निजी कंपनी स्पेसएक्स ने पहली बार नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फाल्कन 9 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया है। ट्रम्प ने स्पेसएक्स के सफल राॅकेट प्रक्षेपण को अमेरिका की महत्वाकांक्षाओं के नये दौर की शुरुआत करार दिया। उन्होंने कहा, “ देश के पूर्ववर्ती नेताओं ने हमारे अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए दूसरे देशों की दया पर छोड़ दिया था। अब और नहीं। ” उन्होंने कहा कि 2011 में अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण पर विराम के बाद अमेरिका से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉकेट का अब यह पहला सफल प्रक्षेपण इतिहास का एक अध्याय बन गया है।
नासा ने दो अंतरिक्ष यात्रियों डग हर्ली और बॉब बेन्कन के साथ स्पेसएक्स के फाल्कन राॅकेट को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 22 मिनट पर अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। इससे पहले 28 मई को राकेट का प्रक्षेपण किया जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।