विषय-विकारों में फंसा व्यक्ति सदैव दुखी रहता है: पूज्य गुरु जी
यह कलयुगी संसार एक जलते, बलते भट्ठे के समान है। काम-वासना, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार व मन-माया ऐसी आग हैं, जिसके भी अंदर यह सुलगती है वह इन्सान कभी चैन नहीं ले सकता।
अनमोल वचन: राम-नाम जपने से दूर होती हैं बुराइयां : पूज्य गुरु जी
मालिक के नाम का सुमिरन करने से पहाड़ जैसे कर्म कंकर में बदल जाया करते हैं। सुमिरन करने में कोई जोर नहीं लगता, काम-धंधा, परिवार नहीं छोड़ना। सुमिरन करने से आपकी बुराइयां आपसे दूर होती चली जाएंगी और आप मालिक की कृपा-दृष्टि के काबिल बनते चले जाएंगे।























