स्प्रिंग डेलज स्कूल का विद्यार्थी रोलर स्केटिंग में करेगा भारत की प्रतिनिधिता

Sangrur News
स्प्रिंग डेलज स्कूल का विद्यार्थी रोलर स्केटिंग में करेगा भारत की प्रतिनिधिता

स्कूल प्रबंधकों व अभिभावकों में खुशी की लहर | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। वर्ल्ड स्केट एशिया द्वारा करवाई जा रही 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्प्रिंग डेलज पब्लिक स्कूल संगरूर का विद्यार्थी गुरसेवक सिंह चीमा भारत की तरफ से खेलने गया है। इस संबंधी जानकारी देते स्कूल के पीआरओ ने बताया कि स्कूल के लिए बेहद गर्व की बात है कि उनके स्कूल का विद्यार्थी अंतरराष्टÑीय स्तर पर करवाई जा रही चैंपियनशिप में भारत की प्रतिनिधिता करेगा। यह विद्यार्थी स्कूल के ग्यारवीं कक्षा का विद्यार्थी है। Sangrur News

स्कूल के प्रिंसीपल विकेश गर्ग ने बताया कि समूह स्कूल और गुरसेवक सिंह के अभिभावकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचित किया जा रहा है, क्योंकि मानसिक व शारीरिक तन्दरुस्ती के लिए खेल भी बहुत जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने पहले भी जिला स्तरीय खेलों से लेकर राज्य स्तरीय खेलों तक में उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं गुरसेवक के माता-पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा उसे रोलर स्केटिंग में काफी अच्छे मौके प्रदान किए गए हैं, जिस कारण गुरसेवक की खेल प्रतिभा में और भी निखार आया है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए ड्राईफ्रूट की दुकानों से सैंपल