हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home खेल अंडर-19 विश्व...

    अंडर-19 विश्वकप: श्रीलंका ने आयरलैंड को 106 रनों से हराया

    Under-19 World Cup
    अंडर-19 विश्वकप: श्रीलंका ने आयरलैंड को 106 रनों से हराया

    विंडहोक (एजेंसी)। कप्तान विमथ दिनसारा (95) और चमिका हेनातिगाला (नाबाद 51) की अर्धशतकीय पारियों के बाद डुलनिथ सिगेरा (चार विकेट) और रासिथ निमसारा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने सोमवार को अंडर-19 विश्वकप के 13वें मुकाबले में आयरलैंड को 106 रनों से शिकस्त दी। 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 40.1 ओवरों में 161 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 106 रनों से अपने नाम कर लिया। रूबेन विल्सन ने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 32 रन बनाये। वहीं कप्तान ओलिवर रिले 31 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉब ओ’ब्रायन (17) और सेबेस्टियन डिज्क्स्ट्रा (10) रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका के लिए डुलनिथ सिगेरा (चार विकेट) और रासिथ निमसारा (तीन विकेट) लिये। सेठमिका सेनेविरत्ने, कुगथास मथुलन, वीरन चामुदिथा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

    इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 59 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। दिमंथा महाविथान (नौ), विरान चामुदिथा (छह) और दुलनिथ सिगेरा (22) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कविजा गमागे ने कप्तान विमथ दिनसारा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। 33वें ओवर में कविजा गमागे (49) रन आउट हुये। छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये चमिका हेनातिगाला ने विमथ दिनसारा के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। इसी दौरान 46वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे विमथ दिनसारा को ओलिवर रिले ने अपना शिकार बना लिया। विमथ दिनसारा ने 102 गेंदों में छह चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 95 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया। चमिका हेनातिगाला 51 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के लिए ओलिवर रिले ने दो विकेट लिये। रूबेन विल्सन, ल्यूक मरे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।