ब्याज की ऊंची दरों से शेयर बाजार धड़ाम

Stock Market

मुंबई (एजेंसी)। दुनिया भर में ब्याज की दरें ऊंची रहने से सहमे निवेशकों की बिकवाली से वैश्विक बाजार के एक माह के निचले स्तर तक गिरने के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुए।

छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 461.22 अंक अर्थात 0.75 प्रतिशत लुढ़ककर 61337.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 145.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत का गोता लगाकर 18269 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.44 प्रतिशत टूटकर 25,739.21 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत उतरकर 29,516.75 अंक पर रहा।

हैंगसेंग में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही

इस दौरान बीएसई में कुल 3662 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2120 में बिकवाली जबकि 1414 में लिवाली हुई वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां लाल जबकि शेष पांच हरे निशान पर रही। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के ठीक एक दिन बाद यूरो क्षेत्र, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, मैक्सिको और ताइवान के केंद्रीय बैंक ने भी महंगाई पर लगाम लगाने का हवाला देते हुए गुरुवार को ब्याज दरें बढ़ा दी। इससे दुनिया के शेयर बाजार आज एक महीने के निचले स्तर तक गिर गए। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54, जर्मनी का डैक्स 0.70, जापान का निक्केई 1.87 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.02 प्रतिशत टूट गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही।

इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इससे बीएसई के सभी 20 समूह बिकवाली की भेंट चढ़ गए। इस दौरान कमोडिटीज 0.98, सीडी 1.36, ऊर्जा 0.67, वित्तीय सेवाएं 0.70, हेल्थकेयर 1.33, इंडस्ट्रियल्स 1.32, आईटी 1.24, दूरसंचार 0.63, यूटिलिटीज 0.83, आॅटो 1.13, बैंकिंग 0.68, कैपिटल गुड्स 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.91, धातु 0.64, तेल एवं गैस 0.80, पावर 1.08, रियल्टी 1.57, टेक 1.25 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.70 प्रतिशत गिर गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।