लगातार तीसरे सप्ताह तेजी के साथ शिखर पर शेयर बाजार, तिमाही परिणामों पर निवेशकों की नजर

Mumbai
Mumbai लगातार तीसरे सप्ताह तेजी के साथ शिखर पर शेयर बाजार, तिमाही परिणामों पर निवेशकों की नजर

मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह पहले दो दिन की गिरावट के बावजूद प्रमुख सूचकांकों में करीब 1.7 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गयी और सप्ताहांत पर वे नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आने वाले सप्ताह में कंपनियों के तिमाही परिणामों के साथ निवेशकों की नजर विदेशी कारकों, खासकर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर हुई प्रगति पर भी रहेगी। व्यापार वार्ता के लिए भारतीय दल वहां पहुंच चुका है। गत सप्ताह पहले दो दिन बाजार में गिरावट रही, जबकि आखिरी के तीन दिन तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 1,451.37 अंक (1.76 प्रतिशत) की बढ़त में 83,952.17 अंक पर बंद हुआ। यह इसका दूसरा सबसे ऊंचा बंद भाव है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी-50 सूचकांक 424.50 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 25,709 अंक पर पहुंच गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कि भारत ने रूस से तेल खरीद बंद करने का आश्वासन दिया है, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द होने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा, कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणामों से भी निवेश धारणा मजबूत हुई है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम विश्वास दिखाया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक में 0.32 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 में 0.06 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 22 के शेयरों में साप्ताहिक तेजी और शेष आठ में गिरावट देखी गयी। एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत चढ़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 4.97, बजाज फाइनेंस में 4.54, टाइटन में 4.08 और आईसीआईसीआई बैंक में 4.06 फीसदी की बढ़त रही। बजाज फिनसर्व का शेयर 3.92 प्रतिशत, भारती एयरटेल का 3.73 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलिवर का 2.99, कोटक महिंद्रा बैंक का 2.60, ट्रेंट का 2.58, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2.58, आईटीसी का 2.31 और एचडीएफसी बैंक का 2.20 प्रतिशत मजबूत हुआ। एक्सिस बैंक में 1.70 फीसदी और एलएंडटी में 1.47 फीसदी की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान में रहे। सप्ताह के दौरान टाटा मोटर्स ने सबसे अधिक 5.51 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इंफोसिस का शेयर 4.82 प्रतिशत, टीसीएस का 2.17, इटनरनल का 1.62 और टाटा स्टील का 0.89 प्रतिशत लुढ़क गया।