Earthquake: भूकंप के शक्तिशाली झटकों से दहला ग्रीस, सुनामी की चेतावनी

Earthquake
Earthquake: Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी अफ़गानिस्तान की धरती!

ग्रीस। ग्रीस के क्रेते द्वीप के समीपवर्ती क्षेत्र में गुरुवार प्रातः 6:19 बजे 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यह जानकारी जर्मन भूवैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र द्वारा दी गई। भूकंप का केंद्र क्रेते के उत्तर-पूर्व में स्थित एलौंडा से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर और 60 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया। इस भूंकप के पश्चात यूरोपीय अधिकारियों द्वारा संभावित सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई। Earthquake

प्राप्त समाचारों के अनुसार, इस भूकंप से अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है। हालाँकि, यह झटका क्रेते सहित आस-पास के कई द्वीपों में महसूस किया गया, जिससे स्थानीय जनमानस में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई। भूकंप के बाद अनेक झटके महसूस किए गए और एहतियातन अग्निशमन सेवाओं को सतर्क अवस्था में रखा गया है।

भूकंप नियोजन और सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष, एफथिमियोस लेक्कास ने ग्रीस के राष्ट्रीय प्रसारक से बातचीत में यह संकेत दिया कि भूकंप का केंद्र समुद्री क्षेत्र में स्थित हो सकता है। ज्ञात हो कि ग्रीस भूकंपीय दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। यह क्षेत्र अफ्रीकी और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों की जटिल सीमा पर स्थित होने के कारण लगातार भूकंपीय हलचलों से प्रभावित रहता है।

भूकंप के कारण एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया था

बीते सोमवार को इविया द्वीप के एक भाग में भूकंप के कारण एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया था। रविवार को इसी क्षेत्र में 4.1 से 4.5 तीव्रता तक के तीन झटके आए थे, जिनका केंद्र इविया के मध्य स्थित प्रोकोपी गांव के समीप था। सोमवार की सुबह आए सबसे तीव्र झटके की तीव्रता 4.5 मापी गई, जिसे राजधानी एथेंस तक महसूस किया गया। इसका केंद्र एथेंस से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण की ओर था।

मंटौडी-लिमनी-अगिया अन्ना नगरपालिका के महापौर जियोर्गोस त्सापुरनियोटिस के अनुसार, इन भूकंपीय झटकों के चलते लगभग 20 मकान, दुकानें एवं एक मठ को क्षति पहुँची है। इससे पूर्व, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने यह जानकारी दी थी कि 13 मई को ग्रीस में 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। Earthquake

Bhagalpur: इंसान नहीं, अब रोबोट करेंगे अनाउंसमेंट! मोदी राज में भारत कर रहा तरक्की!