बोलेरो सवार के कब्जे से 16 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त

Hanumangarh News
बोलेरो सवार के कब्जे से 16 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार खुइयां थाना पुलिस ने की कार्रवाई

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खुइयां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो सवार एक जने के कब्जे से करीब 16 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की है। साथ ही बोलेरो सीज की। यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार से अधिक की नकदी बिना दस्तावेज अपने पास रख कर परिवहन करने पर की गई। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एफएसटी नम्बर पांच के प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा व टीम की ओर से खुइयां से नोहर रोड स्थित गांव मन्दरपुरा की रोही में संयुक्त नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नोहर की तरफ से आई बोलेरो नम्बर एचआर 26 बीडब्ल्यू 1414 को रुकवाया तो उसमें शोकीन खां (38) पुत्र आमीन खां, असलम (39) पुत्र यासीन खान निवासी मन्दरपुरा व धर्मवीर (39) पुत्र हनुमान मेघवाल निवासी चैनपुरा छोटा हाल मन्दरपुरा सवार थे। Hanumangarh News

तलाशी के दौरान शोकीन खां के कब्जे से 15 लाख 99 हजार 750 रुपए नकद मिले। एफएसटी प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने 15 लाख 99 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर इनकम टैक्स टीम को सूचना दी। बोलेरो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। Hanumangarh News

नोहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 68.54 फीसद मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here