छत गिरने से दादी-पोते की मौत, दो लड़कियां घायल

Grand-grandson dies

पोते की मौत सुन कर घबरा गई और कुछ देर बाद सदमे से उसकी भी मौत हो गई

(Grand-grandson dies)

अर्शदीप सोनी सादिक। जिला फरीदकोट के सादिक नजदीक गांव संगतपुरा में एक गरीब परिवार के घर की छत गिरने से दो जनों की मौत हो गई व दो लड़कियां घायल हो गई। एकत्रित की गई जानकारी अनुसार हरजीत सिंह जो कि प्राईवेट नौकरी करता है के माता जसमेल कौर, पुत्र युवराज सिंह और दो लड़कियां घर पर थे जब कि वह ड्यूटी पर गया हुआ और उसका पिता भी किसी रिश्तेदारी में चला गया। रात को दादी और तीनों बच्चे कमरे में एक ही छत के नीचे सो रहे थे कि रात के करीब 10 बजे अचानक कमरे की छोड़ गिर गई।

-पड़ोसी जसकरन सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर हम हरजीत सिंह के घर की तरफ आए और कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि छत नीचे सारा परिवार दबा हुआ था। हमनें मलबा एक तरफ कर दादी, पोता और पोतियों को बाहर निकाला।

  • हरजीत सिंह के लड़के युवराज सिंह के काफी चोटों लगी होने के कारण उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
  • जब हम घर पहुंचे तो जसमेल कौर जो कि खुद भी घायल थी ।
  • परन्तु बातचीत कर रही थी, अपने पोते की मौत सुन कर घबरा गई ।
  • कुछ देर बाद सदमे से उसकी भी मौत हो गई।
  • जब कि हरजीत सिंह की घायल लड़कियां खतरे से बाहर हैं।
  • घटना का पता चलते ही मृतक नौजवान का पिता व दादा भी पहुंच गए।
  • युवराज 12वीं का विद्यार्थी था और अपने दादा -दादी की संभाल कर रहा है।
  • इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।