हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के निकले आंसू | india vs eng

India vs Bangladesh

हमारी गेंदबाजी निराशाजनक रही: रोहित शर्मा

एडिलेड (एजेंसी)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप  (india vs eng ) के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कहा कि भारतीय गेंदबाजी का स्तर बेहद निराशाजनक रहा। रोहित ने कहा, ‘आज का दिन बहुत निराशाजनक रहा। हमने इस स्कोर तक पहुंचने के लिये अंत में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारी गेंदबाजी का स्तर निराशाजनक था, हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिये भारत को 10 विकेट से मात दी। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। वहीं सेमिफाइनल में हार के बार रोहित शर्मा निराश और मायूस नजर आए। मैच के बाद काफी देर तक रोहित शर्मा ने कोच द्रविड़ से बात की। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू पोछते हुए भावुक हो गए। उन्हें कोच द्रविड़ ने संभाला।

T20 World Cup

बड़े बेआबरू होकर वर्ल्ड कप से बाहर निकली टीम इंडिया

रोहित की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 की अंक तालिका के शीर्ष पर रही |india vs eng 

उन्होंने कहा, ‘यह नॉकआउट मैचों में दबाव को सहने की क्षमता पर निर्भर करता है। इन सब खिलाड़ियों ने यह समझने के लिये काफी मैच खेले हैं। आईपीएल मैचों में भी दबाव में खेला है, तो यह शांत रहने पर निर्भर करता है। हमने शुरूआत में कुछ गलतियां कीं, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। वह बहुत अच्छा खेले। हम जानते थे कि विकेट के दाईं और बाईं ओर रन बनाना आसान था। रोहित की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 की अंक तालिका के शीर्ष पर रही थी। उन्होंने अपने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रोहित ने टूर्नामेंट में भारत के सफर के बारे में कहा कि जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीता था तब टीम ने अपनी क्षमता दिखाई थी। बंगलादेश के विरुद्ध मुकाबला थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन भारत ने संयम के साथ अपनी योजनाओं पर अमल किया। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम आज अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके और जब आप ऐसा नहीं करते तो आप संकट में होते हैं।

Pandya

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।