मालदीव में भयंकर आग, 9 भारतीय समेत दस की दर्दनाक मौत

fire sachkahoon

माले (एजेंसी)। मालदीव की राजधानी माले में विदेशी कामगारों की बस्ती में लगी आग से 9 भारतीयों समेत दस लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। समाचार प्रसारक अल जजीरा ने बताया कि हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में विख्यात घनी आबादी वाले माले में एक इमारत के भूतल में स्थित गैरेज में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत की गयी।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किये गये हैं। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें 10 शव मिले हैं। आग बुझाने में उन्हें लगभग चार घंटे लगे। समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट कर आग की घटना की जांच का आदेश दिये गये हैं।

विदेश न्यूज: एक साथ पढ़ें कई समाचार

मस्क के सऊदी अरब समेत अन्य देशों के साथ संबंध देखने योग्य : बाइडेन

Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि एलन मस्क के सऊदी अरब समेत अन्य देशों के साथ संबंध ‘देखने योग्य’ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन से पूछा गया कि क्या मस्क ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है और अगर सऊदी अरब ने ट्विटर को खरीदने में उनकी मदद की तो इसकी जांच होनी चाहिए। सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल ने ट्विटर की 1.89 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं।

बुधवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, एक रिपोर्टर ने बाइडेन से पूछा ‘क्या आपको लगता है कि एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और क्या अमेरिका को सउदी अरब समेत विदेशी सरकारों के साथ ट्विटर के संयुक्त अधिग्रहण की जांच करनी चाहिये। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘ एलन मस्क का अन्य देशों के साथ सहयोग अथवा तकनीकी संबंध देखने लायक है। उन्होंने कहा, ‘वह कुछ भी अनुचित कर रहे हैं या नहीं, मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं। मैं सुझाव दे रहा हूं कि यह देखने लायक है। मैं बस इतना ही कहूंगा।

रूस की वापसी की घोषणा को लेकर यूक्रेन सतर्क

Ukraine Country

यूक्रेन ने स्पष्ट किया है कि रूस की वापसी की घोषणा को लेकर वह युद्ध के निर्णायक मोड़ पर सतर्क रुख अपना रहा है। यूक्रेन में राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेन को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि रूस बिना लड़े वापस जा रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की सेना वापसी भी नहीं कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी आॅफ वार के अनुसार रूसी सेना अब यूक्रेन में जीत में देरी को देखते हुए वापसी को प्राथमिकता दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के बाद बड़े क्षेत्रीय लाभ भी अत्यंत दुर्लभ होने वाले हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए, खेरसन की मुक्ति की तुलना में पश्चिमी देशों से लगातार समर्थन बेहतर स्थिति है क्योंकि रूस ने 24 फरवरी को आक्रमण करने के बाद से कब्जा की गई एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी से वापसी का निर्णय लिया है।

बंदूकधारियों के हमले में एक युवक ने जान बचायी : इमरान

Imran Khan sachkahoon

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलासा किया है कि बंदूकधारियों के हमले के दौरान एक युवक ने बंदूक छीनकर उनकी जान बचाई। समाचारपत्र ‘द सन’ ने को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। खान ने टॉकटीवी पर पियर्स मॉर्गन के ‘अनसेंसर्ड’ शो में कहा कि बंदूकधारियों द्वारा उनके पैरों पर गोली मारने के बाद उनके जीवन को बचाने का श्रेय एक त्वरित निर्णय लेने वाले युवक को जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।