उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी

सोल: उत्तर कोरिया ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध लगवाने के लिए नेतृत्व करने पर अमेरिका को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा ‘अमेरिका परमाणु परीक्षण के मामले को सुरक्षा परिषद में अपने तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है जबकि यह परीक्षण वैध आत्म-रक्षात्मक उपायों का हिस्सा है।
‘ प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अवैध तथा गैरकानूनी प्रस्तावों को लाता है तो निश्चित रूप से उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।