Brain Stroke Awareness: ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जागरूकता के लिए दौड़े हजारों कदम

Jaipur News
ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जागरूकता के लिए दौड़े हजारों कदम

Brain Stroke Awareness: जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। सुबह की ठंड भी जयपुराइट्स के जोश को कम नहीं कर पाई और हर उम्र के लोगों ने ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दौड़ लगाई। मौका था रविवार को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन स्थित निविक हॉस्पिटल से शुरू हुई ब्रेन स्ट्रोक अवेयरनेस रन का। इस दौड़ में तीन हजार लोगों ने भाग लिया और हेल्दी ब्रेन का संदेश दिया। इस दौरान रन से पहले प्रतिभागियों को जुम्बा डांस कराया गया। लोगों ने लाउड म्यूजिक में खूब डांस और एंजॉय किया। Jaipur News

ब्रेन स्ट्रोक अवेयरनेस रन में जयपुराइट्स ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

कन्वॉय कंट्रोल क्लब प्रेसिडेंट उपेन्द्र शास्त्री एवं सदस्य, विरेंद्र स्वामी, ऋषिराज ग्रोवर, मनीष राज, विरेंद्र सिंह कानावत, विजेन्द्र सिंह, हर्षित सिंह, शशांक बासोतिया , जयपुर राइडर्सगोविंद जाँगिड़ , रोबोफ़ेसराइडर्स प्रेसिडेंट राहुल भोजक द्वारा निविक हॉस्पिटल से 200 फिट बाईपास होते हुए बाइक राइड की गई सभी को मैराथन सर्टिफिकेट दिये गये

हर उम्र के लोगों में दिखा दौड़ने का उत्साह —

आयोजक डॉ. सोनदेव बंसल ने बताया कि वर्ल्ड ब्रेन स्ट्रोक डे के मौके पर इस अवेयरनेस रन का आयोजन किया गया। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठे हुए हर उम्र के हजारों लोगों में दौड़ने का खासा उत्साह देखने को मिला। रन में पहले स्थान पर रहने वाले धावक को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले रनर्स को पांच और तीन हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। ब्रेन स्ट्रोक के प्रति सोशल अवेयरनेस के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी दौड़ में जयपुराइट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. सोनदेव ने कहा कि आगामी वर्षों में इस रन का स्तर बढ़ता जाएगा। पहले सीजन में लोगों का उत्साह काबिले तारीफ था। आगामी सीजन में आमजन की प्रतिभागिता निश्चित रूप से और बढ़ने वाली है Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Prizes on Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 पर सवालों के जवाब दो और लाखों के इनाम पाओ! साथ ही इसरो घूमने का…