Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में छाए तन्मय अग्रवाल, हैदराबाद और दिल्ली में रोमांचक जंग जारी

Ranji Trophy News

हैदराबाद। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में हैदराबाद और दिल्ली के बीच रोमांचक जंग जारी है। नेक्स्टजेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति की ओर बढ़ाया। Ranji Trophy News

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 529 रन पर अपनी पारी घोषित की। टीम की ओर से आयुष दोसेजा ने 279 गेंदों में 209 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं, सनत सांगवान ने नाबाद 211 रन बनाकर दिल्ली को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

पहले दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद दिल्ली की पारी को सांगवान और दोसेजा ने 319 रनों की साझेदारी से संभाला। कप्तान आयुष बडोनी ने भी 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए चामा वी. मिलिंद ने 3 विकेट और बी. पुन्नैया ने 1 विकेट हासिल किया। Ranji Trophy News

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 58 ओवर में 262 रन बनाकर दिल्ली के स्कोर का पीछा शुरू किया। तन्मय अग्रवाल ने शानदार शतक लगाया, जबकि अनिकेत रेड्डी ने 87 रनों की पारी खेलकर सहयोग दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई।

हालांकि कप्तान तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन तन्मय अग्रवाल की लय ने हैदराबाद को मुकाबले में बनाए रखा है। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली को अभी भी 267 रनों की बढ़त प्राप्त है। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से आयुष बडोनी ने अब तक तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। मैच के चौथे दिन दोनों टीमों की रणनीति पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। Ranji Trophy News