तरनतारन में बर्बरता: ग्रंथी पर हमला, टांग काटकर ले गए आरोपी…

Tarn-Taran

तरनतारन। पंजाब से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के तरनतारन शहर में एक सिख ग्रंथी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके पैर को काटकर अलग कर दिया गया, लेकिन पैर के कटे हुए हिस्से को अभी तक नहीं बरामद किया जा सका है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है। चक्की खडूर के इंचार्ज जतिंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

क्या है मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि 32 वर्षीय सुखचैन सिंह पर बीती रात को खदूर साहिब कस्बे में हमला किया गया और हमलावर घटना के बाद भागने में सफल रहे। चौहान ने कहा कि ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी दो सर्जरी की गई और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। सुचैन सिंह बन्निया गांव स्थित एक गुरुद्वारे में ग्रंथी के रूप में कार्यरत थे।

एसएसपी ने कहा, ‘उनके पैर को क्रूरता पूर्वक काटकर अलग कर दिया, उनके हाथों की अंगुलियों पर भी चोट के गहरे निशान हैं। बदमाशों ने पैर के जिस हिस्से को काटकर अलग किया वह अभी तक आसपास नहीं मिला है। पुलिस ने पीड़ित के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।