IAS अफसर के दादा-दादी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन दो रोटी भी नहीं दे सकते’

Suicide

चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के दादा-दादी ने कथित तौर पर परिवार की उदासीनता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या से पहले पति-पत्नी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर उनके एक बेटे, दो बहुओं और एक भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि दंपति ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली और पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि उनके बेटों के पास 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है लेकिन वे दो रोटी भी नहीं देते हैं।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गोपी निवासी जगदीश चंद्र (78) और भागली देवी (77) अपने बेटे वरिंदर के साथ बधन में रहते थे और उनका पोता 2021 बैच का आईएएस अधिकारी है। पुलिस ने बताया कि जगदीश चंद्र और उनकी पत्नी भागली देवी ने बुधवार रात अपने बदला स्थित आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे जगदीश चंद्र ने खुद जहर खाने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।