शिक्षक ने जहर निगलकर की आत्महत्या, 3 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

2 जुलाई के बाद से नहीं आ रहा था स्कूल में

(सच कहूँ/राजू)। गांव सालमखेड़ा के राजकीय मिडल स्कूल में कार्यरत संस्कृत अध्यापक गांव ओढां निवासी करीब 52 वर्षीय हंसराज सोनी ने डबवाली क्षेत्र में कालांवाली रोड पर बन रहे अमृतसर जामनगर के फ्लाइओवर में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड भी नोट छोड़ा है जिसमें उसने 3 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक पिछले करीब 5 वर्षांे से गांव सालमखेड़ा के स्कूल में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि 2 जुलाई के बाद से वह स्कूल में नहीं आ रहा था। स्कूल इंचार्ज ने इसकी सूचना विभाग को दे रखी थी।

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को कालांवाली रोड पर अमृतसर जामनगर के फ्लाइओवर में अध्यापक हंसराज मृत पाया गया। नजदीक ही उसकी कार खड़ी थी। सूचना के बाद देसूजोधा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने ओढां निवासी गोगी चहल, रूपा व सुरेश सोनी सहित 3 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक ने उक्त लोगों पर सट्टे के रुपये मांगकर परेशान करने का आरोप लगाया है।

3 से 14 जुलाई तक ली हुई थी छुट्टी

सालमखेड़ा स्कूल के इंचार्ज रमेश कुमार के मुताबिक हंसराज ने 3 से 14 जुलाई तक छुट्टी ली हुई थी। लेकिन 14 के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने उससे कई बार संपर्क भी किया, लेकिन उसने कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने उक्त अध्यापक की गैरहाजिरी लगाते हुए विभाग को भी अवगत करवाया दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक अध्यापक करीब 2 वर्ष पूर्व गांव ओढां छोड़कर डबवाली चला गया था। एसआई कमल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के लड़के नितिन के बयान पर तीनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।