शिखर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धिका शिखा शर्मा एवं प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिन शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। Mirapur News

प्रबन्धिका शिखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों में नया उत्साह और जोश भरते हैं। इससे उन्हें यह अहसास होता है कि वे राष्ट्र और विद्यार्थियों के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। Mirapur News

प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हम सभी के लिए गौरवपूर्ण है। हमारा कर्तव्य है कि हम नई पीढ़ी को राष्ट्र की प्रगति और सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने के लिए प्रेरित करें। तभी शिक्षक का दायित्व सार्थक होता है।

विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक अपनी निष्ठा और लगन से राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। उनका समाज में सर्वोच्च स्थान है और वे सुसंस्कृत नागरिक तैयार कर देश को नई दिशा प्रदान करते हैं।

चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने भी सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं। उनका मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– गाय के गोबर का इस्तेमाल बढ़ाओ, पर्यावरण और गौ माता को बचाओ: डॉक्टर अंजू बाजपई