पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। Panipat News: एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिले की इसराना उपमंडल की तहसील में रेड कर तहसीलदार के रीडर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिसे एसीबी की टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। Panipat News
जानकारी देते हुए गांव मांडी निवासी शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि उसका खाता तकसीम का काम था। जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था। वह रिश्वत की मांग कर रहा था। बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था। जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने तय हुए थे।
इसके बाद उसने इस मामले की सूचना एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी। जिसके बाद उसने एसीबी टीम के कहे के अनुसार 25 हजार रुपए नोटों की पहले से डिसाइड किए गए सीरियल नंबर को रिश्वत देने के लिए रखे। टीम ने सभी नोटों पर पाउडर लगाया। मंगलवार को ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। Panipat News
यह भी पढ़ें:– Haryana CET Exam 2025: सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर आया नया अपडेट, जल्दी देखें