कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। Kapurthala News: पंजाब के कपूरथला जिले में भू-जल संरक्षण को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम उठाने की दिशा में पहल तेज कर दी है। जिले में 31 मई 2026 तक रिचार्ज सिस्टम स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण किया जाएगा और पानी के अपव्यय को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने मंगलवार को जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गांव स्तर पर फीजिबिलिटी मैप यानी संभावना नक्शे तैयार किए गए हैं, ताकि सही और प्रभावी स्थानों पर रिचार्ज सिस्टम लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि नडाला और बेगोवाल जैसे कस्बों के लिए विशेष योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं, जिससे वहां भू-जल स्तर में सुधार लाया जा सके। उपायुक्त ने केंद्रीय भू-जल बोर्ड की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कपूरथला जिले में भू-जल की स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है। Kapurthala News
नई सरकारी हिदायतों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि अब मनरेगा फंड का 65 प्रतिशत हिस्सा जल संरक्षण और पुनर्भरण से जुड़ी संरचनाएं बनाने पर खर्च किया जाएगा। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि सभी जिले 31 मई 2026 तक रिचार्ज सिस्टम तैयार कर लेंगे, जिससे भू-जल स्तर को स्थिर करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:– Operation Prahar: पंजाब में चलेगा ‘ऑपरेशन प्रहार’, 72 घंटें में गैंगस्टरवाद के खात्मे का दावा















