हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश सरकारी आवास म...

    सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर झूलते मिला नायब तहसीलदार का शव

    Hanumangarh
    Hanumangarh सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर झूलते मिला नायब तहसीलदार का शव

    हनुमानगढ़। भादरा उपखण्ड में पदस्थापित युवा नायब तहसील नरेन्द्र सहू का शव शनिवार सुबह तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। दिवाली से ठीक दो दिन पहले नायब तहसीलदार की ओर से आत्महत्या करने की सूचना से प्रशासनिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, भादरा उपखण्ड में करीब एक वर्ष से पदस्थापित नरेन्द्र सहू (30) पुत्र लाधुराम सहू निवासी गांव डाबड़ी तहसील तारानगर जिला चूरू का शव शनिवार सुबह उनके सरकारी आवास के एक कमरे में छत के पंखे से लटकी दरी से बनाए गए फंदे पर झूलता मिला। काफी समय तक जब वे कार्यालय नहीं पहुंचे, तो सहकर्मियों ने उनके आवास का दरवाजा खटखटाया।

    अंदर से कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़कर प्रवेश करने पर नायब तहसीलदार नरेन्द्र सहू का शव फंदे पर झूल रहा था। इससे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम भागीरथ राव, भादरा थाना प्रभारी हनुमान बिश्नोई मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इससे आत्महत्या के पीछे का कारण रहस्य बना हुआ है। नरेन्द्र सहू भूमि राजस्व, विवाद निपटान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भादरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को नायब तहसीलदार नरेन्द्र सहू ने सामान्य दिनों की तरह तहसील में ड्यूटी दी थी।