पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए असली मालिक तक पहुंचाया बैग
हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह/सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में मानवता भलाई के 167 कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का ईमान कीमती से कीमती चीज देखकर भी नहीं डोल रहा। Hanumangarh News
कुछ ऐसा ही उदाहरण हनुमानगढ़ ब्लॉक के गांव धोलीपाल के सेवादारों ने पेश किया। 15 मैम्बर जगदेव इन्सां ने बताया कि गांव धोलीपाल के प्रेमी गगनदीप इन्सां व 15 मैम्बर मिट्ठू इन्सां और रोड़ांवाली निवासी दलीप कुमार इन्सां शुक्रवार को कार के जरिए सरसा से हनुमानगढ़ आ रहे थे। जब वे सरसा से डबवाली के बीच पहुंचे तो रास्ते में सड़क पर एक बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा। सेवादारों ने बस में सवार किसी यात्री का बैग रास्ते में गिरने की संभावना के चलते कार रोककर उक्त बैग उठाकर अपने पास सकुशल रख लिया। बैग खोलकर देखा तो उसमें कपड़े, जरूरी दस्तावेज व सोने के जेवरात थे।
सेवादारों को बैग में से कागज की पर्ची मिली। उस पर एक मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था। उस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो पता चला कि उक्त बैग कोटा के किसी व्यक्ति का है। उक्त व्यक्ति बैग को ढूंढते हुए डबवाली से वापस सरसा पहुंच गया था। इस पर सेवादार भी कार के जरिए वापस सरसा पहुंचे और उक्त बैग व उसमें रखा कीमती सामान, कपड़े वगैरा उसके असली मालिक को संभलवा दिए। गुम हुआ बैग पाने वाले उक्त व्यक्ति के मुंह से पूज्य गुरु जी व डेरा सेवादारों के लिए बार-बार धन्यवाद निकल रहा था। Hanumangarh News
Rajasthan Tourism: पर्यटन विभाग की “भारत की शान राजस्थान” झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार