कृषि कानूनों का विरोध : बद्दोवाल टोल पर किसानों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

Hunger-Strike

भूखे पेट बैठा अन्नदाता, उपवास रख मांगा साथ

  • धमतान व दनौदा से किसानों ने दिल्ली के लिए किया कूच

सच कहूँ/बिन्टू सिंह नरवाना। नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के तहत शनिवार को प्रदेश भर में टोल प्लाजा पर देश का पेट भरने वाला अन्नदाता ने उपवास रखा। अहिंसा के पुजारी राष्टÑपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों ने कर्मिक अनशन शुरू किया।  नरवाना के बद्दोवाल टोल प्लाजा पर 5 किसान एक दिन के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे, जिनमें रणधीर मोर ईस्माइलपुर, सुरजा फरैण, रिशाल सिंह धनौरी, चांद बहादुर दनौदा, शमशेर नैन धमतान शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष किसानों ने भी उपवास रखकर देश की जनता से समर्थन मांगा।

  • किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
  • दूसरी ओर किसानों का दिल्ली कूच का सिलसिला भी लगातार जारी रहा।
  • धमतान साहिब व दनौदा गांव से बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ दिल्ली के लिए कूच किया।
  • रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक रैली भी निकाली जाएगी।

खाद्य सामग्री लेकर रोजाना कूच करेंगे किसान जत्थे

तोशाम (सच कहूँ/विरेन्द्र)। कृषि कानूनों के विरोध में तोशाम अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें जजपा व बीजेपी नेताओं का बहिष्कार का फैसला लिया गया। महापंचायत में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को किसानों का समर्थन करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। महापंचायत में किसानों ने अनाज मंडी में अपना कार्यालय स्थापित किया, जहां प्रतिदिन धरना स्थल पर किसानों का जत्था खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा।

  • किसान नेता राजेश लक्ष्मणपुरा द्वारा बहादुरगढ़ के पास किसानों के लिए लंगर स्थापित किया जाएगा।
  • आंदोलन को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
  • वहीं नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।