शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की दो छात्राओं का भी नाम हुआ इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

  • अब सभी का निशाना एशिया और गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना
  • सलोमी गिल व अनवीर कौर को भी मिल चुका है अवार्ड

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों की लर्निंग मेमोरी बहुत अच्छी होती है और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेलों में पारंगत बनाने के साथ ही नन्ही उम्र से ही छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर दुनिया के सामने लाने में जुटा हुआ है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं और प्रिंसीपल सहित स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय की दो और नन्हीं-नन्हीं छात्राओं ने अपने अद्भुत बुद्धि कौशल का परिचय देते हुए इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

ये छात्राएं है प्री नर्सरी की अमूल्या और नर्सरी की गुडलक। इससे पूर्व भी सलोमी गिल व अनवीर कौर का नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। नन्ही उम्र में छात्राओं की बड़ी उपलब्धि और स्टाफ के कड़े परिश्रम से विद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां काफी गद्गद् है। शनिवार को चारों रिकॉर्डधारी छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर प्रिंसीपल ने उनकी हौसला अफजाई की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने स्टाफ सदस्यों द्वारा की जा रही मेहनत की भी दिल खोलकर प्रशंसा की। वहीं सभी छात्राओं व उनके अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और पावन शिक्षाओं को दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।